एसडीएम को ज्ञापन देकर बाघौचमोड़ पर तत्काल स्पीड ब्रेकर बनाने की किया गया मांग
अमिट रेखा/ जावेद अख्तर/
पटहेरवा /कुशीनगर/ नगरपंचायत फाजिलनगर स्थित बघौचमोड पर आए दिन हो रही सड़क दुर्घटना से राहगीरों और क्षेत्रीय लोगों में दहशत है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए छात्रसंघ अध्यक्ष व भाजयुमो के जिलाउपाध्यक्ष सत्यम शुक्ला के नेतृत्व में दर्जनों क्षेत्रीय लोगों ने उपजिलाधिकारी कसया को ज्ञापन देकर तत्काल स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की है।
उपजिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में श्री शुक्ला ने कहा है कि सांसद रमापति राम त्रिपाठी के सहयोग से फ्लाई ओवर के बनाने के लिए धन स्वीकृत हो गया है जल्द ही फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य चालू होगा तब तक यहां स्पीड ब्रेकर का निर्माण करवाया जाए जिससे कि दुर्घटना की संभावना कम हो। स्पीड ब्रेकर बन जाने से क्रासिंग पर गाड़ियों का स्पीड कम हो जायेगा। जिससे लोग काल की गाल में समाने और चोटिल होने से बच जायेंगे। ज्ञापन देने के दौरान ग्रामप्रधान संजय चौरसिया, भाजपा मंडल महामंत्री राणाप्रताप सिंह, पूर्व छात्र नेता मनोज तिवारी , व्यापार मण्डल अध्यक्ष जनार्धन बरनवाल, ग्रामप्रधान नागेंद्र गुप्ता, रामेश्वर सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
More Stories
कुशीनगर में 3 कलयुगी बेटों ने ईंट से सिर कूंच बाप को उतारा मौत के घाट
बहुजन समाज में जन्मे महापुरुषों के विचारों को लोगों के घरो तक पहुंचाने का कार्य करेगी अपनी जनता पार्टी- रामेश्वर कुशवाहा
छात्रा स्नेहा कुशवाहा को न्याय दिलाने के लिए कुशीनगर में सपा और अपनी जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च