अमिट रेखा से मुनीर आलम(राजन)की रिपोर्ट
बृजमनगंज जिला महराजगंज थाना बृजमनगंज क्षेत्र के चकवापुर टोला सोनाबन्दी का निवासी सूरज पुत्र स्वo राममिलन प्रसाद दिनांक 04 अप्रैल दिन रविवार को रात 8 बजे मनीष ऑटो पार्ट्स के यहाँ कार्य करके अपने घर पैदल जा रहा था तभी सोनाबन्दी पेट्रोल पंप के सामने जब पहुँचा तभी बाइक सवार तीन लोग तेजी से आये और अकेला देखकर व्यक्ति के हाथ से मोबाइल और 2000 रुपये छीनकर उचक्के भाग निकले।इतने में गरीब परिवार का व्यक्ति दौड़ते दौड़ते इधर उधर देखता रहा लेकिन चोरों उचक्कों का कोई अता पता नही मिला। गरीब परिवार का व्यक्ति थाने में तहरीर देकर गुहार लगाई
587800cookie-checkबृजमनगंज थाना क्षेत्र में बाइक सवार उचक्कों ने गरीब व्यक्ति के साथ मोबाइल व रुपये लेकर हुआ फरार
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत