अमिट रेखा अजय कुमार सिंह
अयोध्या।कोतवाली नगर क्षेत्र में पकड़ा गया सेक्स रैकेट , 5 युवक व चार युवतियां को किया गिरफ्तार। दस कंडोम के रेपर दो पैकेट कंडोम, 8 यूज्ड कंडोम 10 मोबाइल तंबाकू सिगरेट व 3 शक्ति वर्धक टेबलेट भी बरामद हुआ सीओ सदर आरके चतुर्वेदी ने कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कराया है । एक एनजीओ की सूचना पर कोतवाली नगर पुलिस ने देवकाली के सरस्वती पुरम में मारा था छापा। बतादे कि अयोध्या फैजाबाद में इससे पूर्व भी सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हो चुका है। अधिकतर होटल लॉज धर्म शाला में युगल जोड़ो से दोनों का आईडी प्रूफ नही लिया जाता है। मात्र एक ही आईडी ज्यादेतर लिया जाता है। इससे सेक्स रैकेट को काफी बढ़ावा देखनो को मिल रहा है।
495100cookie-checkअयोध्या शहर में सेक्स रैकेट आया सामने, सीओ सदर आरके चतुर्वेदी ने दर्ज कराया एफआईआर-
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत