अवैध स्कूल वाहन चलाने पर स्कूल प्रबंधक पर होगी नियमानुसार कार्रवाई

एआरटीओ

schedule
2024-08-02 | 17:19h
update
2024-08-02 | 17:19h
person
amitrekha.com
domain
amitrekha.com
अवैध स्कूल वाहन चलाने पर स्कूल प्रबंधक पर होगी नियमानुसार कार्रवाई – एआरटीओ
Editor August 2, 2024 1 min read

 

अवैध स्कूल वाहन चलाने पर स्कूल प्रबंधक पर होगी नियमानुसार कार्रवाई – एआरटीओ

 

 

अमिट रेखा/ शमसाद अंसारी/कसया कुशीनगर

 

जनपद कुशीनगर में कप्तानगंज, पड़रौना मार्ग पर अनफिट स्कूल वाहनो के प्रति प्रवर्तन कार्यवाही की गयी जिसमें 01 बस, 04 मैजिक थाना रवीन्द्रनगर एवं पड़रौना बन्द किये गये तथा 15 अन्य वाहनों पर विभिन्न अभियोगो में चालान किया गया सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी मोहम्मद अजीम ने अवगत कराया है कि गुरुवार को शासन के निर्देश के क्रम में स्कूल वाहनो के प्रति अभियान चलाया जा रहा है जिसमें कोई भी अनफिट स्कूल वाहन का संचालन नही किया जाना है। कोई भी अनफिट स्कूल वाहन पाया जाता है तो उनके विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही सम्पादित की जायेगी। इस सम्बन्ध में समस्त विद्यालय के प्रबन्धक, प्रधानाचार्यों को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक एवं विद्यालय परिवहन यान समिति के माध्यम से अवगत भी कराया गया है।तथा अनफिट समस्त स्कूल वाहनो को कार्यवाही द्वारा नोटिस भी जारी किया गया है। समस्त विद्यालयों को निर्देशित किया जाता है कि अपने अनफिट स्कूल वाहनो का फिटनेस तत्काल करा लें फिटनेस कराये जाने की अन्तिम सीमा शासन द्वारा 10 अगस्त 2024 तक रखी गयी है। जो स्कूल वाहन चलने योग्य नही है उनको कार्यालय पर सम्पर्क कर 03 दिवस के अन्दर सरेण्डर करा लें तथा पंजीयन निलम्बन करा लें।

Advertisement

पंजीयन निलम्बन के पश्चात यदि कोई स्कूल वाहन संचालित पाया जाता है तो उसकी पूर्णता जिम्मेदारी स्कूल प्रबन्धक की होगी तथा उनके विरूद्ध मोटरयान अधिनियम की धाराओं के साथ-साथ जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के स्तर से भी कारवाही की जा

येगी।

Like224 Dislike28
16579cookie-checkअवैध स्कूल वाहन चलाने पर स्कूल प्रबंधक पर होगी नियमानुसार कार्रवाई – एआरटीओyes
Post Views: 36
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
amitrekha.com
Privacy & Terms of Use:
amitrekha.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
25.10.2024 - 12:08:46
Privacy-Data & cookie usage: