January 15, 2025

औचक निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय चिरगोडा पहुंचे बी०ई०ओ०विशुनपुरा जयंत कुमार भारती ने किया सपोर्टिंग सुपरविजन

Spread the love

औचक निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय चिरगोडा पहुंचे बी०ई०ओ०विशुनपुरा जयंत कुमार भारती ने किया सपोर्टिंग सुपरविजन

 

अमिट रेखा

राजेश कुमार भारती विशुनपुरा कुशीनगर

शिक्षा व्यवस्था व शिक्षण माहौल परखने के लिए जनपद के विशुनपुरा खण्ड शिक्षा अधिकारी जयंत कुमार भारती ने बृहस्पतिवार को परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया इस दौरान परिषदीय विद्यालय चिरगोड़ा पहुंचे विद्यालय में सर सफाई व्यवस्था मीनू से मिड डे मील का निरीक्षण करते हुए पठन पाठन व शिक्षक डायरी को जांच किया तथा आंगनवाड़ी बच्चो का उपस्थिति कम पाया गया व मीनू देखे और कक्षा एक से पांच तक के बच्चो से पुस्तक पढ़ाई कराये निक्कू बाल्मिकी व रोशनी कुशवाहा ने अंग्रेजी का किताब को आसानी से पढ़ कर सुनाया बि० ई० ओ० ने शिक्षकों में शैक्षिक माहौल शिक्षण कार्य होने पर सराहना किया प्रधानाध्यापक नित्यानंद मिश्र, सहायक अध्यापक शिक्षक संकूल राम महेश प्रजापति, स० अ० बृजनारायन गोंड, स०अ० सुनील कुमार, शि० मि० मिन्ता देवी, शि० मि० प्रियम्बदा चौबे तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ममता शर्मा सहायिका विमला देवी उपस्थित

रहे

165400cookie-checkऔचक निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय चिरगोडा पहुंचे बी०ई०ओ०विशुनपुरा जयंत कुमार भारती ने किया सपोर्टिंग सुपरविजन