February 18, 2025

अपनी जनता पार्टी कुशीनगर के अध्यक्ष बने जनार्दन कुशवाहा तो सज्जन गुप्ता बने मीडिया प्रभारी

Spread the love

अपनी जनता पार्टी कुशीनगर के अध्यक्ष बने जनार्दन कुशवाहा तो सज्जन गुप्ता बने मीडिया प्रभारी

अमिट रेखा : गोल्डेन कुशवाहा

पडरौना,कुशीनगर। अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में संगठन विस्तार की प्रक्रिया लगातार जारी है। इसी क्रम में कुशीनगर जिले में युवा मोर्चा को सशक्त बनाने के लिए दो महत्वपूर्ण नियुक्तियां की गई हैं। जनार्दन कुशवाहा को युवा मोर्चा का जिला अध्यक्ष, और सज्जन गुप्ता को मीडिया प्रभारी बनाया गया है। इन नियुक्तियों से जिले में पार्टी की जमीनी पकड़ और मजबूत होने की उम्मीद है।

…………

युवाओं को नेतृत्व देने की दिशा में बड़ा कदम

युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बने जनार्दन कुशवाहा पुत्र केदार कुशवाहा निवासी ग्राम सभा सुखपुरा को संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। पार्टी ने विश्वास जताया है कि वे युवाओं को संगठित कर पार्टी की विचारधारा को मजबूती देंगे।

मीडिया प्रभारी के रूप में सज्जन गुप्ता की नियुक्ति पुत्र स्व. केदारनाथ गुप्ता, निवासी हाटा फाजिलनगर भी संगठन के लिए एक अहम कदम है। वे पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार करने और मीडिया से समन्वय स्थापित करने की जिम्मेदारी संभालेंगे।
पार्टी के जिला अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद कुशवाहा ने दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “युवा नेतृत्व संगठन की रीढ़ है। हमें पूरा विश्वास है कि जनार्दन कुशवाहा और सज्जन गुप्ता अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगे, जिससे पार्टी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सकेगा।”
इस दौरान आरके मौर्य,अजय कुशवाहा,महेन्द्र कुशवाहा, राकेश कुमार, महेश गुप्ता, पप्पू गुप्ता, नौशाद अली समेत अनेक कार्यकर्ताओं ने दोनों पदाधिकारियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

174730cookie-checkअपनी जनता पार्टी कुशीनगर के अध्यक्ष बने जनार्दन कुशवाहा तो सज्जन गुप्ता बने मीडिया प्रभारी