अपहरण के मुकदमें में एक नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
अमिट रेखा /विनोद कुशवाहा/जटहा बाजार /कुशीनगर
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 23.07.2024 को थाना जटहां बाजार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 156/2024 धारा 137(2)/87 बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त विजय शर्मा पुत्र भोला शर्मा सा0 जटहा बाजार थाना जटहा बाजार जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है
।
1615600cookie-checkअपहरण के मुकदमें में एक नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
More Stories
कुशीनगर में 3 कलयुगी बेटों ने ईंट से सिर कूंच बाप को उतारा मौत के घाट
पुत्र की कमजोरी का शिकार बन गया पिता लगा दी तरकुलवा थाने पर गुहार
आखिर किसके सह पर किया जा रहा है मनरेगा में धांधली