–
अमिट रेखा सुनील पांडेयब्यूरो महाराजगंज।उपजिलाधिकारी ने जिला प्रभारी गुड्डू गुप्ता जी को आईडी कार्ड और अथॉरिटी लेटर देकर देश की सेवा करने को प्रतिबद्ध किया
महाराजगंज (गुड्डू गुप्ता)उत्तर प्रदेश जनपद महराजगंज में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन नई दिल्ली भारतवर्ष में हर राज्य और जिले में इस संगठन से लोग जुड़े हुए हैं और समाज में हो रहे भ्रष्टाचार महिलाओं के साथ शोषण, रिश्वतखोरी से न्याय दिलाने का काम कर रहे है इसी क्रम में नौतनवा तहसील के उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के पदाधिकारीओ को आईडी कार्ड व अथॉरिटी लेटर देकर सम्मानित किये उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने कहा कि यह संगठन और पुलिस प्रशासन सक्रिय हो जाए तो समाज में हो रहे भ्रष्टाचार महिलाओं के साथ अन्याय ,रिश्वतखोरी जैसी घटना नही होगा और उप जिलाधिकारी ने बताया की अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के पदाधिकारी कहीं भी कोई मामला देखते हैं तो जैसे समाज में हो रहे अत्याचार महिलाओं के साथ शोषण रिश्वतखोरी महिला उत्पीड़न तुरंत एक्शन लेते हैं और प्रशासन से कार्यवाही करने की मांग करते हैं देखा जाए तो अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार के सुरक्षा संगठन जनपद महराजगंज के जिलाध्यक्ष तबारक अली बहुत सक्रिय और ईमानदार व्यक्ति हैं किसी भी तरह का कोई भी मामला इनके संगठन के संज्ञान में आता है तो यह तुरंत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक वह किसी भी विभाग के अधिकारियों के पास तुरंत फोन करके कार्यवाही की मांग करते हैं और इनकी बातों को पुनः मानकर कार्यवाही का करने का आदेश दिया जाता है और कार्यवाही भी किया जाता है जनपद महाराजगंज में काफी लोग जुड़े हुए हैं जो सभी लोगो की मदद के लिए हमेशा सक्रिय और ईमानदारी से काम कर रहे हैं किसी के भी संज्ञा में आता है कोई भी मामला तो तुरंत कार्रवाई करने का मांग करते है हेतराम गुप्ता उर्फ गुड्डू गुप्ता, अमरेंद्र कुमार, विनोद वर्मा, दिनेश यादव, बबलू कुमार राव, फैयाज अंसारी, त्रिपाठी सर्व देव मणि त्रिपाठी, श्रीनिवास, शमशाद खान, उपाध्यक्ष पंकज मणि त्रिपाठी, यह सब मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहा।यह संगठन काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है l
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान कैशियर साहब की जुबान…
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…
कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं अमिट रेखा…
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखो रूपये…