अनियंत्रित रोडवेज बस ट्रेलर में भिड़ने से बाल बाल बची
अमिट रेखा/अजय तिवारी/नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर
खड्डा क्षेत्र से चलने वाली पडरौना डिपो की रोडवेज बस जो रामपुर गोनहा, मदनपुर भेड़िहारी वाया नेबुआ नौरंगिया, पडरौना और कसया होकर जो गोरखपुर को जाती है। वो रविवार की सुबह साढ़े सात बजे के करीब नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर में स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पास अनियंत्रित होकर एक 18 पहिया वाले ट्रेलर से भिड़ने से बाल बाल बच गयी। बस में करीब दो दर्जन से अधिक यात्री सवार थे। प्रत्यदर्शियों के अनुसार रोडवेज बस के चालक की लापरवाहियों के चलते एक बड़ा हादसा हो सकता था। वही इस घटना के बाद दोनों तरफ कुछ दूरी तक वाहनों की कतारें लग गयी। जिससे वाहन चालकों और आमजन को कुछ समय तक परेशानियों का सामना करना पड़ा।
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत