December 23, 2024

अनियंत्रित रोडवेज बस ट्रेलर में भिड़ने से बाल बाल बची

Spread the love

अनियंत्रित रोडवेज बस ट्रेलर में भिड़ने से बाल बाल बची

अमिट रेखा/अजय तिवारी/नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर 

खड्डा क्षेत्र से चलने वाली पडरौना डिपो की रोडवेज बस जो रामपुर गोनहा, मदनपुर भेड़िहारी वाया नेबुआ नौरंगिया, पडरौना और कसया होकर जो गोरखपुर को जाती है। वो रविवार की सुबह साढ़े सात बजे के करीब नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर में स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पास अनियंत्रित होकर एक 18 पहिया वाले ट्रेलर से भिड़ने से बाल बाल बच गयी। बस में करीब दो दर्जन से अधिक यात्री सवार थे। प्रत्यदर्शियों के अनुसार रोडवेज बस के चालक की  लापरवाहियों के चलते एक बड़ा हादसा हो सकता था। वही इस घटना के बाद दोनों तरफ कुछ दूरी तक वाहनों की कतारें लग गयी। जिससे वाहन चालकों और आमजन को कुछ समय तक परेशानियों का सामना करना पड़ा।

148700cookie-checkअनियंत्रित रोडवेज बस ट्रेलर में भिड़ने से बाल बाल बची