February 17, 2025

अनियंत्रित बाइक बिजली के खंभे से टकराने से चालक की मौत 

Spread the love
अनियंत्रित बाइक बिजली के खंभे से टकराने से चालक की मौत 
अमिट रेखा/ विनोद कुशवाहा/ जटहां बाजार/ कुशीनगर
जटहा बाजार थाना क्षेत्र के हिरनही गांव के पास बृहस्पतिवार के सुबह अनियंत्रित होकर एक बाईक बिजली के खम्भे से टकरा गई जिससे बाईक चालक की मौके पर ही मौत हो गया तथा बाईक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना पर पहुंची जटहा बाजार पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जरार निवासी पंकज रौनियार बृहस्पतिवार के सुबह अपनी मां और मामा के साथ दुदही से अपने घर जरार वापस जा रहे थे सुबह करीब पांच बजे के समय मे खिरकिया जटहां मार्ग पर हिरनही गांव के पास सड़क के किनारे लगे बिजली के खंभे से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई जिसमे बाइक चालक पंकज रौनियार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई वहीं बाइक पर सवार उसकी मां तथा मामा को भी हल्की  चोटें आई है साथ मे आ रहीं दुसरी बाईक पर पंकज की बहन तथा अन्य लोगों ने दुर्घटना के बाद चीख पुकार शुरू कर दिया जिसके बाद स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए तथा इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दिया गया घटनास्थल पर पहुंची जटहां बाजार पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया था इस संबंध में थानाध्यक्ष  ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
159890cookie-checkअनियंत्रित बाइक बिजली के खंभे से टकराने से चालक की मौत