November 12, 2024

अल्ट्रासाउंण्ड एवं पैथोलॉजी सेंटर संचालकों की मनमानी

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज फरेंन्दा बनकटी सामुदायिक स्वास्थ क्षेत्र के अंन्तर्गत सेठ आनंन्दराम जयपुरिया इंटर कॉलेज के सामने कृष्णा डायग्नोस्टिक एंव पैथोलॉजी सेंटर अवैध रूप से संचालित हो रहा है जिसमें आए दिनों भोले भाले लोगों को ठगने का कार्य किया जा रहा है इनअवैध पैथोलॉजी और अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक के उपर शासन प्रशासन का चाबुक कब चलेगा सबसे बड़ी बात यह है कि फरेंन्दा एस डी एम आफिस से महज 500 मीटर की दूरी पर इतना बडा़ डायग्नोस्टिक सेंटर एवं पैथोलॉजी सेंटर अवैध रुप से चल रहा है और अधिकारियों को भनक तक नहीं लग रही है इससे यह प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं अधिकारियों के साठगांठ से तो नहीं चलता है जिसमें आये दिन भोले भाले जनता से खून जाँच के नाम पर अच्छी खासी ठगी की जाती है और अल्ट्रासाउंड के नाम पर लोग उसे 500 सौ और 700 सौ रूपया वसूला जा रहा है एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है तो वहीं पर इन अवैध पैथोलॉजी एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक चांदी काट रहे हैं जब सी एसी अधीक्षक अंग्रेज सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा यह मामला हमारे संज्ञान में है अगर शिकायत मिली तो कार्यवाही जरूर होगी सूत्रो से मिली जानकारी के आनुसार फरेंन्दा में जितने भी हैं हास्पिटल है इन अवैध कृष्णा डायग्नोस्टिक एवं पैथोलॉजी सेंटर संचालक से लोगो का सेटिंग रहता है कि आप हमारे यहां मरीजों को भेजेंगे तो आपको कमीशन देंगे इस कमीशन के चक्कर में जो भोली-भाली जनता है इन लोगों के चक्कर में आकर ठगी का शिकार होती है फरेंदा में इतना बड़ा खेल हो रहा है इस पर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन का चाबुक कब चलेगा ।

61390cookie-checkअल्ट्रासाउंण्ड एवं पैथोलॉजी सेंटर संचालकों की मनमानी