December 22, 2024

अकीदत के साथ अदा की गई ईद उल अजहा की नमाज

Spread the love

अकीदत के साथ अदा की गई ईद उल अजहा की नमाज

-सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रही बघौचघाट पुलिस

अमिट रेखा नन्हे तिवारी
○बघौचघाट देवरिया।। जनपद देवरिया के थाना बघौचघाट क्षेत्र में दिन गुरुवार को विभिन्न ईदगाहों में शांति पूर्वक अकीदत के साथ ईद उल अजहा की नमाज पढ़ी गई।रामपुर महुआबारी ईदगाह में मौलाना नासिर हुसैन अहमद, हरफोड़ा में मौलाना यासीन,मलसी खास में सूफी कलीम,मोतीपुर में मौलाना अख्तर हुसैन,मेहा हरहंगपुर में मौलाना मुफ्ती मेहरउद्दीन,शेख सेमरी में कारी फैयाज,बघौचघाट जामा मस्जिद में मौलाना नियाज़ अहमद कासिमी,हरि महुआ ईदगाह में मौलाना अब्बास रजा ,रामनगर में मौलाना यूसुफ रजा,बनरही में मौलाना ताहिर रजा, बसडिला मे मुफ्ती असलम, बनरही में मौलाना ताहिर ने नमाज पढ़ाई। नमाज के उपरांत नमाजियों ने एक दूसरे से ईद मिलन की और कुर्बानी करके इब्राहिम अलैहिस्सलाम की सुन्नत अदा की उक्त मौके पर बघौचघाट पुलिस हर जगह मौजूद रही। थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार राय प्रत्येक इदगाहो पर पहुंचकर शान्ति व्यवस्था का हाल जाना , साथ में का०राजीव कुमार,अरबिंद,म०का०प्रियंका तिवारी आदि मौजूद रहे।

143310cookie-checkअकीदत के साथ अदा की गई ईद उल अजहा की नमाज