अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत
अमिट रेखा – सुगन्ध गुप्ता बनकटा बजार -कुशीनगर
चौराखास थाना क्षेत्र के बनकटा पकहा मार्ग पर पैदल जा रहे एक 70 बर्षीय बुजुर्ग को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। मौके पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
चौराखास थाना क्षेत्र के कोइलसवा बुजुर्ग ग्राम सभा के बरई टोला निवासी शिवदत्त गिरी पुत्र स्व. बंशी गिरी उम्र 70 वर्ष गुरुवार को शाम पांच बजे किसी काम से पैदल ही अपने घर से बनकटा जा रहे थे कि अज्ञात वाहन के चपेट में आ गये जिसके चलते वह सड़क पर गिर गये और उनके शिर में गंभीर चोटें आ गयी। घटना के कुछ देर बाद उनके ही गांव के एक युवक उनको सड़क किनारे पड़ा देख उनके पास गया तो वह मृत अवस्था मे थे इसके बाद उसने इसकी सुचना उनके परिवार वालों को दिया। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि शव को पीएम के लिये भेजा जा रहा है। आसपास के लोगों से वाहन के बारे में जानकारी लेने का प्रयास भी पुलिस कर रही है।
कुशीनगर में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी,10 से अधिक छात्र-छात्राएं घायल अमिट रेखा गोल्डेन…
मसीही कलीसिया बेरुआ चर्च में क्रिसमस के पूर्व हुई आराधना, कैंडल जलाकर शांति के लिए…
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान कैशियर साहब की जुबान…
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…
कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…