अज्ञात लोगो ने बुद्ध बिहार का ताला तोड़ा,मना करने पर धमकी:
– पपउर बुद्ध बिहार पर अज्ञात अता ताइयो ने ताला तोड़ कर अंदर घुसे,मौजूद लोगो ने वीडियो बनाया।
अमिट रेखा ओम प्रकाश यादव
रामकोला, कुशीनगर।
नगर पंचाय रामकोला के वार्ड संख्या एक अंबेडकर नगर में स्थित पपउर बुद्ध बिहार पर कुछ अज्ञात अता ताइयो ने भंते निवास का ताला तोड़ कर अंदर घुस गए,ग्रामीणों द्वारा माना करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।बौद्ध बिहार के व्यवस्थापक ने सथनीय थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है।
जानकारी के अनुसार रविवार को दिन में लगभग 11 बजे रामकोला थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक अंबेडकर नगर में स्थित पपउर बुद्ध बिहार पर मारुति कार नंबर U.P 53 DE 0112 आधा दर्जन युवक एवम् युवती आए और भंते निवास का ताला तोड़ कर अंदर घुस गए उसी समय गांव के कुछ लोग बुद्ध बिहार पर आ गए और उन अज्ञात लोगो से ताला तोड़ने का विरोध करते हुए पूछ ताछ शुरू किए जिसका वीडियो भी बन गया धीरे धीरे ग्रामीणों को इक्कठा होता देख अज्ञात युवक जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।बुद्ध बिहार के व्यवस्थापक पूर्व प्रधान रामनाथ ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी,मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का निरीक्षण किया।बौद्ध बिहार के व्यवस्थापक ने स्थानीय थाना में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है।पूर्व प्रधान रामनाथ ने बताया की इसके पहले भी दो बार ताला तोड़ कर चोरी एवम् एक बार तथागत भगवान बुद्ध की मूर्ति तोड़ कर खंडित किया जा चुका है जिसकी सूचना स्थानीय थाने को दिया गया था।
थाना प्रभारी रामकोला विनय कुमार सिंह मुख्यमंत्री के आगमन में ड्यूटी के सिलसिले में बाहर थे जिससे उनसे बात नहीं
हो पाई।
More Stories
अमित शर्मा ने संभाला तमकुहीराज थाने का कमान, अपराधियों में मचा हड़कंप
सांसद द्वारा सम्पन्न हुआ कार्यकर्ता सम्मान समारोह
आवास न मिलने की पात्र ने की शिकायत,आवास दिलाने के नाम पर पैसा लेने का लगाया आरोप