*अमिट रेखा अजय कुमारबीकापुर अयोध्या ।बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत जैनपुर मजरा (श्याम का पुरवा ) में गुरुवार की सुबह दस बजे के आसपास अज्ञात कारणों से लगी आग से एक दर्जन घर जलकर राख हो गए। हवा चलने के कारण आग ने विकराल रूप धारण किया, जिससे घरों में एक दाना तक नहीं बचा। इससे हजारों की संपत्ति नष्ट हो गई। सुबह दस बजे के आसपास ग्राम पंचायत जैनपुर मजरा (श्याम का पुरवा) मे घर के सामने रखे खरपतवार में अचानक आग लग गई। आग हवा से तेजी से फैली। इससे पास के जोखू पुत्र श्यामलाल कुसमा पत्नी रामप्यारे त्रिवेणी पुत्र राम जग शकुंतला पत्नी रामतेज मुरलीधर पुत्र चैतू धर्मराज पुत्र मनराज श्यामकली पत्नी मनीराम लल्लू पुत्र मुरलीधर सूरज पुत्र बाबूराम आदि के घर जलकर राख हो गए। जिस समय आग लगी ग्रामीण खेतों की ओर गए थे। कुछ लोग मजदूरी करने गए थे। आग से घरों में रखे बर्तन, कपड़े, जेवर, नकदी, अनाज समेत कीमती सामान जलकर नष्ट हो गया। आग लगने पर शोर गुल मचने पर लोग मौके पर दौड़े तब तक सब कुछ जल गया था। ग्रामीणों ने पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी। जिसके बाद लोग मौके पर पहुंचे तथा दमकल कर्मियों और ग्रामीणों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निपीड़ितों ने बताया कि आग ने सब कुछ नष्ट कर दिया। हवा ने आग में घी का काम किया।एक बुजुर्ग महिला भी झुलस गयी ।आग के कारणों का पता नहीं चला है। हल्का लेखपाल संतोष कुमार दुबे मौके पर पहुंचकर पीड़ितों के हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार कर पीड़ितों को मदद का भरोसा दिलाया! इस भीषण अग्नि काल में ग्रामीणों की पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई है!Attachments area
कुशीनगर में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी,10 से अधिक छात्र-छात्राएं घायल अमिट रेखा गोल्डेन…
मसीही कलीसिया बेरुआ चर्च में क्रिसमस के पूर्व हुई आराधना, कैंडल जलाकर शांति के लिए…
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान कैशियर साहब की जुबान…
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…
कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…