मनीष तिवारी(पिपराघाट,कुशीनगर)
शिव शक्ल मिश्रा,ब्रह्मपुर निवासी ग्राम सभा राजपुर बगहा के झोपड़ी में अचानक आग लग गई। इस दौरान प्रधान प्रत्याशी, अरविंद मिश्रा को जानकारी प्राप्त हुई तो तुरंत मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग तथा लेखपाल को दूरभाष पर बात करके घटनास्थल पर बुलाया और पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया। इसी क्रम में प्रधान प्रत्याशी अरविंद ने प्रशासन से पीड़ित परिवार के लिए मुआवजा मांग किए। बोलेरो 2534 गाड़ी पर 112 पर तैनात श्री कृष्ण सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे | इस दौरान लेखपाल, जय गोविंद प्रसाद काफी देर से पहुंचे। इसी क्रम में पीड़ित घरवाले ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। आग लगने के दौरान 8 कुंटल सागौन की लकड़ी समेत कई आम का पेड़ और लीची का पेड़ भी पल भर में जलकर राख हो गया। दमकल विभाग ने बहुत मुश्किल से आग पर काबू पाया। इस घटना के समय प्रधान प्रत्याशी अरविंद मिश्रा के साथ, रंजन मिश्रा, किशोरी लाल गुप्ता पूर्व उप प्रधान,बृजेश मिश्रा समेत तमाम समाजसेवी मौजूद रहे।
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत