अमिट रेखा सत्य प्रकाश यादव
ब्यूरो गोरखपुर
गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां गोरखपुर एसटीएफ ने एक हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में आठ साल पहले हुई हत्या के आरोपी इनामुल हक कही भागने की फिराक में गोरखपुर पहुंचा था। इस बीच एसटीएफ यूनिट ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गोरखपुर एसटीएफ की टीम ने उसे शनिवार को रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा गया। आरोपी को शनिवार को ही कोर्ट में पेश किया गया, जहां से ट्रांजिट रिमांड पर महाराष्ट्र भेजने का आदेश दिया गया। जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे इलाके में ताजमुल दुक्खू शेख की 10 सितंबर 2012 को हत्या कर दी गई थी। इस मामले में इनामुल हक को आरोपी बनाया गया था। यह पश्चिम बंगाल के मालदा का मूल निवासी है, लेकिन वह ठाणे में ही रहता था। घटना के बाद से ही वह मुंबई छोड़कर फरार चल रहा था। मुंबई पुलिस आठ साल से उसे खोजते-खोजते थक चुकी थी। बताया जा रहा है कि इन आठ सालों में वह लगातार अपना लोकेशन बदलता रहा। वहीं गोरखपुर एसटीएफ के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी इनामुल हक गोरखपुर में है। वह रेलवे स्टेशन के पास से कहीं भागने के फिराक में है सूचना मिलते एसटीएफ की टीम अलर्ट हो गई। इस सूचना पर एसटीएफ निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह, उप निरीक्षक योगेश, हेड कांस्टेबल शिवाजी, आशीष ठाकुर, रिजवान रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। स्टेशन पर छानबीन की गई लेकिन उसका पता नहीं ल पाया। अंत में वह रेलवे गेट नंबर एक के पास से देखा गया और तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
गुरुवार को खेला जाएगा स्टार फुटबॉल प्रतियोगिता "चैलेंजर कप" का फाइनल मुकाबला कुशीनगर और देवरिया…
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता पी डब्लू डी…
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र माथाकुवर बाबा को माथा टेकने…
खनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान प्रार्थना-पत्र देने के बावजूद भटनी…
बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया अमिट रेखा/रविन्द्र सैनी/विजयपुर, गोपालगंज सीमावर्ती प्रांत उत्तर प्रदेश के बरियारपुर थाना…
बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन अमिट रेखा/सुरजभान कुमार भारती/खड्डा, कुशीनगर देश…