December 21, 2024

आठ गांवों का सामुदायिक शौचालय अभी तक है आधा अधूरा

Spread the love

आठ गांवों का सामुदायिक शौचालय अभी तक है आधा अधूरा
73 ग्राम पंचायतों में हो चुका है निर्माण, पिछले वित्तीय वर्ष में ही कराया जाना था इसका निर्माण

अमिट रेखा /जटहा बाज़ार, कुशीनगर

विशुनपुरा क्षेत्र में सामुदायिक शौचालय अभी भी तक पूर्ण रूप से नहीं बन पाए हैं। ब्लॉक के 81 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय बनाए जाने हैं, लेकिन 73 का ही निर्माण पूरा हो सका है। जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में ही इन्हें पूर्ण कर हस्तांतरित कर देना था।
विशुनपुरा ब्लॉक में कुल 81 ग्राम पंचायतें हैं। इनमें से सभी गांवों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया जाना है। इन सामुुदायिक शौचालयों को वित्तीय वर्ष 2020-21 में ही पूर्ण करना था, लेकिन अभी तक 73 ग्राम पंचायतों में ही सामुदायिक शौचालय बन पाए हैं। शेष आठ ग्राम पंचायतों में शौचालय आधा अधूरे पड़े हैं। इन अधूरे शौचालयों को पूर्ण करने के लिए प्रशासन की तरफ से संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं, लेकिन इनका जिम्मेदारों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। इन गांवों में अधूरे शौचालय का निर्माण पूरा नहीं होने से बहुत से लोगों को खुले में शौच जाना पड़ रहा है।
ब्लॉक के मठिया प्रसिद्ध तिवारी, माधोपुर गौजही, सेखुई छपरा, लीलाधर छपरा, पिपरा, जटहां बाजार, किन्नरपट्टी और पुर्नहां बुजुर्ग समेत आठ ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय अधूरे पड़े हैं। पिपरा बाजार में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य नींव स्तर तक हुआ था, लेकिन भूमि को लेकर विरोध हुआ। इसके बाद से अभी तक कार्य ठप पड़ा हुआ है। लोगों का कहना है कि जिम्मेदारों की उदासीनता से कार्य शुरू ही नहीं हुआ। जटहां बाजार में भी अभी कुछ कार्य अवशेष है। मठिया प्रसिद्ध तिवारी में भी टाइल्स से लेकर, फर्श, रंगाई पुताई बाकी है।
इस संबंध में एडीओ पंचायत भगवंत कुशवाहा ने बताया कि सभी सचिव और ग्राम प्रधानों को सख्त निर्देश दिया गया है कि जल्द ही आधा अधूरे शौचालयों को पूर्ण करा लें।

107450cookie-checkआठ गांवों का सामुदायिक शौचालय अभी तक है आधा अधूरा