November 13, 2024

आशाओ का सीएचसी पर धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी

Spread the love
आठ सूत्रीय मांगों को लेकर किया जा रहा है धरना प्रदर्शन
अमिट रेखा/अजय तिवारी/नेबुआ नौरंगिया, कुशीनगर
नेबुआ नौरंगिया विकास खण्ड के कोटवा में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नेबुआ नौरंगिया पर आशा कार्यकर्ता और आशा संगिनियों का नियमित वेतन और प्रशिक्षण आदि कराकर एएनएम बनाने सहित आठ सूत्री मांगों को लेकर दूसरे दिन भी स्वास्थ्य केंद्र पर धरना प्रदर्शन जारी रहा।
नेबुआ नौरंगिया आशा संघ की अध्यक्षता राजकुमारी भारती, बिंदु दुबे और शालिनी देवी के नेतृत्व में नेबुआ नौरंगिया ब्लाक की आशा कार्यकर्ता व आशा संगिनियों का 8 सूत्रीय मांग को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पर दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। आशाओं ने मांग किया है कि उन्हें नियमित वेतन दिया जाए, आयुष्मान कार्ड के साथ श्रम योगी मानधन योजना का लाभ के लिए 40 वर्ष की उम्र की जगह 62 वर्ष किया जाए, आशा कार्यकर्ता और आशा संगिनियों को नियमित रूप से प्रशिक्षण कराकर उन्हें एएनएन के पद पर प्रमोट किया जाए और लंबित मानदेय को समय से दिलाया जाए,
आदि सहित अनेको मांगों को लेकर उनका धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा।
103050cookie-checkआशाओ का सीएचसी पर धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी