February 17, 2025

आपराधिक मानव वध आदि के मुकदमे में एक वांछित व एक अन्य वारण्टी सहित दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

Spread the love

 

आपराधिक मानव वध आदि के मुकदमे में एक वांछित व एक अन्य वारण्टी सहित दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
अमिट रेखा/ अजय कुमार गौतम (भैरोगंज)
 जटहां बाजार कुशीनगर
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 21.07.2024 को थाना जटहां बाजार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 137/2023 धारा 323/504/506/354/325/304 भादवि0 से सम्बन्धित अभियुक्त 1. अरविन्द जायसवाल पुत्र रमाशंकर जायसवाल साकिन सोनवल थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर तथा मु0सं0 1549/11 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट  व मु0नं0 95/2012 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित वारण्टी रामूनट पुत्र छबिला साकिन कुवारीसती थाना निचलौल जनपद महराजगंज को गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1. प्र0नि0 ओमप्रकाश तिवारी थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर
2. उ0नि0  गौरव कुमार शुक्ला थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर
3. उ0नि0 अखिलेश तिवारी थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर
4. का0 अमरदीप सरोज थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर
5. का0 जगदीश प्रजापति थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर
6. का0 राजू कुमार थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर
160490cookie-checkआपराधिक मानव वध आदि के मुकदमे में एक वांछित व एक अन्य वारण्टी सहित दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार