आंगनबाड़ी कार्यकत्री के रिक्त पदों पर यथाशीघ्र चयन कराए जाने की मांग।
विजयीपुर (गोपालगंज)
प्रमुख समाज सेवी एवं आर टी आई एक्टिविष्ट प्रखंड वाल संरक्षण समिति विजयीपुर जिला गोपालगंज के नामित सदस्य सुरेश चन्द्र पाण्डेय (त्यागी) ने बिहार सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित प्रखंड वाल विकास परियोजना विजयीपुर के अंतर्गत परियोजना हित को ध्यान में रखते हुए आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया शुरू किए जाने की मांग की है। श्री पाण्डेय ने निवंधित डाक संख्या -आर यूं 049629193 आईं एन दिनांक -15-7-24 द्वारा जिला वाल विकास परियोजना पदाधिकारी गोपालगंज के नाम संबोधित पत्र को उल्लेखित करते हुए कहा कि प्रखंड वाल विकास विजयीपुर के अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केंद्र के तहत-04 सेविका/ 50- सहायिका के रिक्त पदों पर यथाशीघ्र चयन कराने की आवश्यकता है। सेविका सहायिका के अभाव में वाल विकास परियोजना के सफल संचालन में बाधा उत्पन्न हो गया है ।
More Stories
पुत्र की कमजोरी का शिकार बन गया पिता लगा दी तरकुलवा थाने पर गुहार
आखिर किसके सह पर किया जा रहा है मनरेगा में धांधली
आखिर किसके सह पर किया जा रहा है मनरेगा में धांधली