अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
बिगत दिनों मदरसा मकतब जामिया अरबिया सेराजुल उलूम के प्रधानाचार्य हाफिज अनवारुलहक के निधन के उपरान्त आज उक्त मदरसे में नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष *गुड़डू खान* की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमे उपस्थित लोगों ने उस मृत आत्मा की शान्ति हेतू दुआ की गई।
शोक सभा का आगाज कारी वासिउज्जमा के कुराने पाक की तिलावत के साथ हुआ तत्तपश्चात *पालिका अध्यक्ष* ने अपने गुरु को याद करते हुए कहा कि "आज हमारे गुरु हमारे बीच नही है परन्तु उनके द्वारा प्रदान की गयी शिक्षा लोगो के लिए एक लकीर है जिसपर चलकर उनके तमाम शिष्य आज प्रगति की बुलंदियों को छू रहे है,आज हम सभी लोग इस दुख की घड़ी में इस दुखी परिवार के साथ है।
इस अवसर पर शाहनवाज खान,मौलाना अब्दुल्लाह कासमी,मौलाना जबीहुल्लाह, मौलाना कलाम,भानू कुमार, हाफिज समीउल्लाह,खुर्शेद आलम,प्रमोद पाठक,हाफिज नुरुल्लाह, मौलाना जैनुलआब्दीन,पप्पू रहमान,हाफिज मो0 नसीम, मौलाना कमरुलहसन,सद्दाम हुसैन आदि लोग उपस्थित होकर दुआ की।
More Stories
ऑपरेशन प्रहार के तहत एक लग्जरी वाहन से 221 शीशी अंग्रेजी शराब बरामद
नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जी एम एकेडमी में बढ़ चढ़ कर मनाया गया विश्व योगा दिवस