मद्धेशिया समाज ने मनाया संत गणिनाथ जी का पूजनोत्सव समारोह
अमिट रेखा दिनेश गुप्ता
तहसील प्रभारी
देवरिया। जिले के नगर पंचायत भटनी बाजार स्थित जंगली जालपा मंदिर के प्रांगण में शनिवार की शाम को अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के बैनर तले मद्धेशिया समाज के लोगों ने कुलगुरू संत गणिनाथ जी का पूजनोत्सव कार्यक्रम मनाया। पुजनोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगठन के पूर्व राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष धर्मेंद्र मद्धेशिया ने समाज व संगठन को लेकर एकजुट होने को कहा। उन्होने कहा कि बाबा गणिनाथ की यह मंशा थी कि मद्धेशिया समाज हमेशा संगठित होकर रहे। उन्होने कहा कि मद्धेशिया समाज अपनी राजनैतिक भागीदारी के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में राजनैतिक, सामाजिक, जागृति व चेतना रथयात्रा प्रदेश के हर जिलों में निकाल रही है। विशिष्ट अतिथि के रूप में सलेमपुर नगरपंचायत के चेयरमैन जेपी मद्धेशिया ने कहा कि मद्धेशिया समाज को शिक्षित होने व एकजुट होने की आवश्यकता है। पूर्व चेयरमैन भटनी विजय कुमार गुप्ता ने मद्धेशिया समाज के लोगो को जाति प्रमाणपत्र में कान्दू लिखने पर जोर दिया। उन्होने कहाकि समाज को शिक्षित एवं एकजुट होने की जरूरत है। यदि हम भटके तो हम अपना वजूद खो देगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अरूण मद्धेशिया ने किया। संचालन सुरेश कुमार गुप्ता ने किया। इस दौरान श्याम नारायण गुप्ता सलेमपुर, विवेक कुमार मद्धेशिया एडवोकेट, मंटू मद्धेशिया, रतन (क्रांति) मद्धेशिया आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
पुजनोत्सव कार्यक्रम में
रमेश सूर्या, सोहन मद्धेशिया, सदैव मद्धेशिया, विजय शंकर मद्धेशिया, राजकुमार मद्धेशिया, गौतम मद्धेशिया, कृष्णा मद्धेशिया संतोष मद्धेशिया, मनोज मद्धेशिया, गुड्डू मद्धेशिया, एडवोकेट प्रदीप कुमार गुप्ता, शुभम वर्मा, श्रावण गुप्ता गणेश गुप्ता प्रकाश जी पुजारी अभिलाष मद्धेशिया जयप्रकाश मद्धेशिया,राजन मद्धेशिया सहित सैकड़ों की संख्या में मद्धेशिया समाज के लोग व महिलाएं उपस्थित रही।
More Stories
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश जनपद शाखा देवरिया की मासिक बैठक संपन्न
साइकिल से कॉलेज जा रही छात्रा को बाइक ने मारी टक्कर,गंभीर