उनवल में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारी तेज, स्थिति का जायजा लेने पहुंचे विधायक सहजनवा
शक्ति ओम सिंह
सिकरीगंज गोरखपुर
ख़जनी तहसील के नगर पंचायत उनवल के टेकवार चौराहे के सटे नवल्स एकेडमी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम को लेकर तैयारी युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही है जो लगभग पूरी होने के कगार पर है।
मुख्यमंत्री का नवल्स एकेडमी के प्रांगण में अपराह्न 03:50 बजे बाढ़ प्रभावित लोगों से भेंट, राहत सामग्री का वितरण एवम प्रेस से संवाद का है कार्यक्रम है
स्थिति का जायजा लेने के किए मौके पर सहजनवां विधायक शीतल पांडेय सहित भाजपा कार्यकर्ता व जिलाधिकारी गोरखपुर उपजिलाधिकारी ख़जनी , SO ख़जनी सहित कई अधिकारी पहुँचे।
इसी क्रम में अभिमन्यु तिपाठी, अधिवक्ता व भाजपा नेता विनोद पाण्डेय, BJP नेता व बेलदार सभा के जिलाध्यक्ष रामआशीष बेलदार, रमेश प्रधान, इंद्रकुमार निगम सहित अनेक स्थानीय BJP नेताओं ने मौके पर पहुँच कर स्थिति का जायजा लिया।
उनवल में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारी तेज, स्थिति का जायजा लेने पहुंचे विधायक सहजनवां
927900cookie-checkउनवल में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारी तेज, स्थिति का जायजा लेने पहुंचे विधायक सहजनवां
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत