December 21, 2024

सामाजिक समरसता का सनातन पर्व है रक्षाबंधन-दुर्गेश राय

Spread the love

अमिट रेखा – अब्दुल आज़म
गौरी श्रीराम – कुशीनगर

दुदही (कुशीनगर) रक्षाबंधन न केवल भाई बहन के प्यार का पर्व है बल्कि इस पर्व के सामाजिक समरसता के मायने भी हैं,समाज का प्रत्येक समर्थ व्यक्ति का यह समाजिक दायित्व है कि वो अपने कमजोर भाई बंधुओं के सम्मान,और समानता के अधिकार की रक्षा का वचन लें। उक्त बातें युवा शक्ति संगठन दुदही और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समरसता कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि, भाजपा के उप जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित करके हुआ।इस अवसर पर सैकड़ों बहनों ने अतिथियों को तिलक लगाकर और आरती उतार कर राखी बांधा और अपनी रक्षा का वचन लिया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता डा.पीएन राय ने बहनों बेटियों को शिक्षा स्वास्थ्य और स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा कि शिक्षा ही वह उपकरण है जिससे एक बेटी एक परिवार,देश का नाम रोशन कर सकती है। युवा शक्ति संगठन दुदही के संयोजक और युवा भाजपा मनोज कुंदन ने बहनों को शिक्षा प्राप्त करने में आने वाली हर बाधा को दूर करने का भरोसा दिलाया।इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक उमाशंकर जी ने रक्षाबंधन के ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व को बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्वांचल व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष दीनबंधु जायसवाल ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए संगठन के कार्यों की सराहना की। डा.ए.के.पांडेय,व्यास गोड़,अमर हिंदुस्तानी आदि ने संबोधित किया।मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का स्वागत अध्यक्ष सुनील यशराज, उपाध्यक्ष भोला कुमार,मनोज शर्मा,पंकज रौनियार,पंकज राय,बीरु गुप्ता, अनुराग राय, मनीष केशरी, इकबाल शेख,संजय कुमार अमरनाथ अग्रवाल,धीरज गुप्ता, जितेंद्र खरवार,आदि ने स्वागत किया।