मृतक की पहचान कसया थाना क्षेत्र के रामशुभग सपहा टोला मुरली पट्टी के रूप में हुई
अमिट रेखा / क्राइम रिपोर्टर कसया
राज पाठक की रिपोर्ट
घाघी नदी के किनारे एक अधेड़ का शव औंधे मुंह पड़ा मिला,शुक्रवार शाम चार बजे तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के खरदर पुल स्थित घाघी नदी के किनारे पुल के निकट कुत्तों का झुंड़ दिखा।कौतुहल बस राहगीरों ने देखा कि एक शव के निकट कुत्ते मंडरा रहे थे।सूचना के बाद पहुंची तुर्कपट्टी पुलिस को औंधे मुंह पड़ा एक अधेड़ का शव मिला। शव की पहचान नहीं हो पा रही थी। दो घण्टे की मशक्कत के बाद पता चला कि मृतक रामशुभग गुप्ता उम्र 60 वर्ष पुत्र रूदल कसया थाना क्षेत्र के सपहा टोला मुरली पट्टी के निवासी थे।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम चार बजे तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के खरदर पुल स्थित घाघी नदी के किनारे पुल के निकट कुत्तों का झुंड़ दिखा।कौतुहल बस राहगीरों ने देखा कि एक शव के निकट कुत्ते मंडरा रहे थे।सूचना के बाद पहुंची तुर्कपट्टी पुलिस को औंधे मुंह पड़ा एक अधेड़ का शव मिला। शव की पहचान नहीं हो पा रही थी। दो घण्टे की मशक्कत के बाद पता चला कि मृतक रामशुभग गुप्ता उम्र 60 वर्ष पुत्र रूदल कसया थाना क्षेत्र के सपहा टोला मुरली पट्टी के निवासी थे। जानकारी होने के बाद पहुंचें रोते बिलखते परिजनों ने बताया कि वह बृहस्पतिवार की सुबह दस बजे से बिना बताए घर से निकले थे और हम लोग उनकी खोज कर रहे थे।पुलिस ने शव का पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस सम्बंध में एसओ तुर्कपट्टी आनन्द कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सामान्य मौत का है। शरीर पर किसी प्रकार के चोट का निशान नहीं है।शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
बांसी नदी के जीर्णोद्वार हेतु 08 अक्टूबर को सफाई अभियान के लिए नामित किए गए…
हिंदू समाज के अंतिम सम्राट राजा हेमचंद्र विक्रमादित्य के जन्म दिवस के विजय दिवस पर…
कुशीनगर जिले के रामकोला नगर पंचायत के बगल के गांव में सोशल आडिट टीम द्वारा…
72 घंटे से अंधेरे मे रहने को मजबूर विद्युत उपभोक्ता, विद्युत कर्मियों की निजी गुटबाज़ी…
आधी-तूफान का कहर 48 घंटे बाद चमकी रोशनी- फाजिलनगर ,जेई सरताज अली की टीम बनी…
जिलाधिकारी ने सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं विद्यालय प्रधानाचार्यो के साथ बैठक किया अमिट रेखा/राकेश…