अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज मंडल प्रभारी
महराजगंज।बृजमनगंज थाना क्षेत्र के बनगढ़िया चौराहे के समीप बुधवार की देर शाम पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनों तरफ से फायरिंग होने लगी। पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया। दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर बृजमनगंज क्षेत्र के जंगल में फरार हो गए। घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए फरेंदा के अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के बाद घायल बदमाश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। एसपी प्रदीप गुप्ता व सीओ फरेंदा सुनील दत्त ने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस कर्मियों को कार्रवाई के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।पुलिस के मुताबिक बृजमनगंज थाना में बुधवार को लूट का एक मुकदमा दर्ज हुआ था। कुछ बदमाश लोगों की मोबाइल छीन कर भाग जा रहे थे। इस मामले में केस दर्ज करने के बाद पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी। उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध बनगढ़िया चौराहे के पास हैं। पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची वहां एक बाइक पर तीन बदमाश दिखे। पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दिया। इस पर पुलिस ने मोर्चा संभाल घेराबंदी करते हुए जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली बदमाश के बाएं पैर में लगी। जिससे वह गिर गया। पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। उसके दो साथी फरार हो गए। घायल बदमाश की पहचान नौतनवा नगरपालिका क्षेत्र के शाह बहादुर वार्ड निवासी टीसू उर्फ अकरम के रूप में हुई। एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि घायल बदमाश को गिरफ्तार कर इलाज कराया जा रहा है। उसके खिलाफ 12-14 केस दर्ज है।वह नौतनवा थाना का हिस्ट्रीशीटर भी है। मामले में कार्रवाई जारी है।
बांसी नदी के जीर्णोद्वार हेतु 08 अक्टूबर को सफाई अभियान के लिए नामित किए गए…
हिंदू समाज के अंतिम सम्राट राजा हेमचंद्र विक्रमादित्य के जन्म दिवस के विजय दिवस पर…
कुशीनगर जिले के रामकोला नगर पंचायत के बगल के गांव में सोशल आडिट टीम द्वारा…
72 घंटे से अंधेरे मे रहने को मजबूर विद्युत उपभोक्ता, विद्युत कर्मियों की निजी गुटबाज़ी…
आधी-तूफान का कहर 48 घंटे बाद चमकी रोशनी- फाजिलनगर ,जेई सरताज अली की टीम बनी…
जिलाधिकारी ने सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं विद्यालय प्रधानाचार्यो के साथ बैठक किया अमिट रेखा/राकेश…