पर्यटन केन्द्र के रुप में विकसित किये जाने के लिये सुन्दरीकरण कार्य हेतु समेकित एवं विस्तृत कार्ययोजना तैयार किये जाने का दिया निर्देश
भगवान परशुराम की स्थापित होगी कास्य मूर्ति
तालाब का होगा सुन्दरीकरण
देवरिया (ब्यूरो) 26 जून।
पर्यटन, धर्मार्थ कार्य, संस्कृति राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नीलकंठ तिवारी आज जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत परशुराम स्थली सोहनाग धाम पहुॅचें। पूजन अर्चन उपरान्त पूरे मन्दिर परिसर, तालाब आदि का निरीक्षण किये। उन्होने इस धाम को पर्यटन का रुप दिये जाने की जरुरत पर बल देते हुए समेकित रुप से सुन्दरीकरण कार्य परियोजना/डीपीआर तैयार किये जाने का निर्देश दिया। कहा कि यह अत्यन्त ही महत्वपूर्ण व पौराणिक स्थल है, इसका सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जायेगा तथा यहां भगवान परशुराम की मूर्ति भी स्थापित होगी।
पर्यटन मंत्री श्री तिवारी इस धाम की पौराणिकता, मान्यता, परम्पराओं, पुरातात्विकता की जानकारी लोगो की जुबानी की। उन्होने इसके पौराणिकता के संबंध में अभिलेख भी उपलब्ध कराये जाने को कहा तथा उन्होने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रविन्द्र कुमार को इसके सुन्दरीकरण कार्य एवं पर्यटक स्थल के रुप में विकसित किये जाने के लिये कार्य परियोजनाओं को तैयार कर उसका प्रस्तुतिकरण क्षेत्रीय सांसद, विधायक के साथ जिलाधिकारी के समक्ष कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होने तालाब का भी सुन्दरीकरण किये जाने का निर्देश देते हुए कहा कि सुन्दरीकरण एवं पर्यटन के रुप में इसे विकसित कराये जाने के लिये आवश्यक जमीनो की उपलब्धता हेतु श्री परशुराम चंडिका वेद विद्यालय के प्रबंध समिति से क्षेत्रीय प्रबुद्धजन अनुरोध कर जमीन सुलभ कराये इसके साथ ही इस विद्यालय का भी सुन्दरीकरण करा दिया जायेगा।
क्षेत्रीय विधायक काली प्रसाद ने इसकी पौराणिकता की जानकारी देते हुए कहा कि इसका सुन्दरीकरण किये जाने से यह पर्यटन का प्रमुख केन्द्र होगा। काफी श्रद्धालुओं का यहां आना-जाना रहता है।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने भी मंदिर की पौराणिकताओं के संबंध में लोगो से पूछताछ किये तथा क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को मा0मंत्री जी के निर्देशानुसार शीघ्र ही सुन्दरीकरण कार्य के लिये तैयार कार्य परियोजनाओं को प्रस्तुतिकरण मा0 सांसद एवं विधायक जी का समय लेते हुए उसे कराये जाने को कहा।
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि इस धाम के सुन्दरीकरण के लिये डीपीआर तैयार कर भेजी गयी थीं। अब मंत्री जी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में और विस्तृत व समेकित डीपीआर तैयार करने की कार्यवाही जा रही है। उन्होने बताया कि तालाब के सुन्दरीकरण कार्य के तहत घाटों का निर्माण इंटरलाकिंग हाई मास्क, सोलर लाईट आदि कार्यो को कराया जाना सम्मिलित रहेगा।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी ओम प्रकाश, एडिशनल एसपी राजेश सोनकर, क्षेत्राधिकारी, खंड विकास अधिकारी सुधा सिंह, भाजपा से अशोक तिवारी, उमाकान्त मिश्र, विनय पाण्डेय, अमरेश सिंह, बबलू, अशोक सिंह, अवधेश मद्देसिया, ओम प्रकाश मिश्रा, पिन्टू तिवारी, पुनित पाठक, हेमन्त कुमार, भोला, सतीश कुमार सहित अन्य प्रबुद्ध एवं क्षेत्रीय जन आदि उपस्थित रहे।
More Stories
मोटर साइकिल और बोलेरो की टक्कर मे एक अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मृत्यु
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा