अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज 11जून 2021, जिलाधिकारी डा उज्जवल कुमार द्वारा ग्राम सभा सेखुई ब्लाक मिठौरा में मनरेगा से किये जा रहे कार्यो की स्थलीय निरीक्षण किया। ग्राम सभा सेखुई में मनरेगा से 6 चकरोड की मिटटी का कार्य लागत 5 लाख की धनराशि से 29 मई 21 से 11 जून 21 के बीच करायी जानी थी। जिलाधिकारी द्वारा स्थलीय मौका मुआयना में पाया गया कि अन्तिम दिन कार्य कराये जा रहे है
जिलाधिकारी द्वारा रविशंकर टी0ऐ0,अनुज कुमार ग्राम विकास अधिकारी व रोजगार सेवक रामप्रसाद के प्रति कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु डी सी मनरेगा अनिल कुमार को निर्देशित किया।
उन्होने यह भी निर्देश दिया कि ग्राम सभा में 6 मिट्टी के कार्यो की जाच कर शाम तक रिपोर्ट प्रस्तुत करे।
जिलाधिकारी ने पाया कि 29 मई 21 से कार्य प्रारम्भ कर आज समाप्त होना जिसकी लागत धनराशि 50742 व 234 मानव दिवस होने है परन्तु बिना कार्य का ही मस्टरोल तिथिवार भरा मिला। यहां पर 200मीटर मिट्टी कार्य में 20 मानव दिवस के बजाय 18 ही मजदूर मिले।इसी प्रकार दुसरे साईड में भी पूर्व की मिटटी कार्य को ही घास व गडडे भरे जा रहे थे। यहा भी 20 मानव दिवस की बजाय 18 ही मानव दिवस मिले।
बांसी नदी के जीर्णोद्वार हेतु 08 अक्टूबर को सफाई अभियान के लिए नामित किए गए…
हिंदू समाज के अंतिम सम्राट राजा हेमचंद्र विक्रमादित्य के जन्म दिवस के विजय दिवस पर…
कुशीनगर जिले के रामकोला नगर पंचायत के बगल के गांव में सोशल आडिट टीम द्वारा…
72 घंटे से अंधेरे मे रहने को मजबूर विद्युत उपभोक्ता, विद्युत कर्मियों की निजी गुटबाज़ी…
आधी-तूफान का कहर 48 घंटे बाद चमकी रोशनी- फाजिलनगर ,जेई सरताज अली की टीम बनी…
जिलाधिकारी ने सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं विद्यालय प्रधानाचार्यो के साथ बैठक किया अमिट रेखा/राकेश…