वृक्षारोपण महाभियान का हुआ सुभारभं निवर्तमान ब्लाक प्रमुख बेलघाट विनोद कुमार सिंह
शक्ति ओम सिंह की रिपोर्ट
खजनी गोरखपुर
साथ ही 50 व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन मनाया गया
खजनी- हरनहीं तहसील अंतर्गत महादेवा बाजार किया गया वृक्षारोपण महाअभियान के निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख बेलघाट विनोद कुमार सिंह ने बताया की प्रकृति है तो हम है आने वाले समय मे हमे बहुत ही सजकता के साथ पर्यावरण व जल को बचाना है जिसकी तैयारी हम देश वासियों को अभी और आज से करने का संकल्प ले !वर्तमान स्थिति को देखते हुए सभी को ध्यान में आ गया होगा ! ऑक्सिजन का महत्व इस महामारी ने बता दिया !साथ प्रकृति का हमारे लिए यह संकेत है की हम पेड़ प्रकृति और जल के उपयोगिता को गहराई से समझे और भविष्य में आने वाली समस्यायों के समाधान हेतु सतर्क और सजक होने को कहा ! विश्व पर्यावरण दिवस पर आज देश भर के 18 राज्यो के 389 गॉवों में और 1500 सेवाभावी व कार्यकर्ता के माध्यम से वृक्षारोपण का शुभारंभ किया गया !
इसी के तहत विकासखंड बेलघाट अंतर्गत ग्रामसभा फनिया , बारी गांव, सोमवापुर त्रिलोकपुर और अन्य जगह पौधारोपण किया निवर्तमान ब्लाक प्रमुख विनोद सिंह बेलघाट द्वारा नीम बरगद और आम के पेड़ लगाकर वृक्षारोपण महाभियान का शुभारंभ किया गया, वीरेंद्र प्रताप सिंह अवधेश सिंह अजय सिंह राम प्रताप सिंह अमित सिंह, जितेंद्र तिवारी, टीपी तिवारी, शेषनाथ, कृष्ण कुमार सिंह दीपू तिवारी युवा नेता कौशिक प्रताप सिंह आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे !
More Stories
मोटर साइकिल और बोलेरो की टक्कर मे एक अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मृत्यु
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा