AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

भतीजे के मुंडन में बड़े पिता ने कराया भोजन- ग्रामीणों ने चखा मधुर व्यंजनो का स्वाद-

Spread the love


अमिटरेखा पथरदेवा-
विकास खंड पथरदेवा के ग्राम सभा सखिनी मे दिन सोमवार को मुंडन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ , मुन्ना पुत्र रामप्रकाश राय उम्र 2.5 वर्षीय के मुंडन कार्यक्रम के शुभअवसर पर बड़े पिता आद्या राय ने ग्रामीणों को स्वादिष्ट भोजन कराया , मधुर व्यंजनो का स्वाद चखकर ग्रामीणों का मन तृप्त हो उठा। भोजन उपरांत सभी सदस्यों ने बाबू मुन्ना को आशीर्वाद देते हुए लम्बी उम्र की कामनाएं किए। इस बीच पिन्टू राय, मंटू राय, मधुसूदन राय, मनीष राय, नन्दू राय, अरबिंद राय, नथू राय, बबलू राय, सोनू राय, बलिन्दर कुशवाहा, राजू प्रसाद श्रीवास्तव, मोलू राय, इत्यादि सम्भ्रांत लोग सम्लित रहे।