AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

निर्वाचित ग्राम प्रधान साहोपार के सभी घरो में दवा का कराया छिड़काव

Spread the love

अमिट रेखा दिनेश गुप्ता
तहसील प्रभारी

देवरिया।भटनी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा साहोपार के ग्राम प्रधान किरण शाही पत्नी विकास शाही ने अपने जितने के बाद सबसे पहले अपने पुरे ग्राम सभा में दवा छिड़कवाने का कार्य करवाने का कार्य करवाया जैसे की ग्राम पंचायत भवन,ग्राम सभा के सरकारी स्कूलों को तथा ग्राम सभा में लगें सरकारी नलो के नलीयो में भी छिड़का गया इस कार्य में ग्राम प्रधान का सहयो करने के लिये ग्राम सभा साहोपार के सफाई कर्मि भी मौके पर मौजूद रहे और इस कार्य से ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के इस कार्यो की बडी सराहना हो रही है वाकई में इस कोरोना महामारी में ग्राम प्रधान का यह कदम सराहनीय कहां जायेगा।