अमिट रेखा दिनेश गुप्ता
तहसील प्रभारी
देवरिया।भटनी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा साहोपार के ग्राम प्रधान किरण शाही पत्नी विकास शाही ने अपने जितने के बाद सबसे पहले अपने पुरे ग्राम सभा में दवा छिड़कवाने का कार्य करवाने का कार्य करवाया जैसे की ग्राम पंचायत भवन,ग्राम सभा के सरकारी स्कूलों को तथा ग्राम सभा में लगें सरकारी नलो के नलीयो में भी छिड़का गया इस कार्य में ग्राम प्रधान का सहयो करने के लिये ग्राम सभा साहोपार के सफाई कर्मि भी मौके पर मौजूद रहे और इस कार्य से ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के इस कार्यो की बडी सराहना हो रही है वाकई में इस कोरोना महामारी में ग्राम प्रधान का यह कदम सराहनीय कहां जायेगा।
More Stories
अतिक्रमण पर गरजा नगर पंचायत तरकुलवा का जे सी बी
सरकारी जमीन पर ही हो रहा है आगँनबाड़ी भवन का निर्माण- राणा प्रताप सिंह
हरेराम त्रिपाठी का पत्नी बदामी देवी सहित सड़क हादसे में निधन