दवा टिका व डॉक्टर के अनुपस्थिति में ग्रामीणों का बुरा हाल-
राजू प्रसाद श्रीवास्तव-
लखनऊ
उत्तर प्रदेश के जनपद देवरिया ब्लाक पथरदेवा थाना क्षेत्र बघौचघाट के अंतर्गत नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघौचघाट (सखिनी) में आज अस्पताल का बुरा हाल बना हुआ है आप सभी को बतादूँ की यहां आज कई हप्तों से फार्मासिस्ट , स्वीपर, डॉक्टर, इंचार्ज, गायब है । पहला टिकाकरण करने के पश्चात यहां दूसरा टिकाकरण तो दूर अस्पताल में ताला लटका हुआ है। ग्रामीण जनता यहां रोज कोरोना के दूसरे टिकाकरण का राह देख रही है। लगातार आ रहे कोरोना के चपेट से गांव के लोग संक्रमित हो रहे है। कई गांव के लोगो का विस्वास इस स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ा हुआ है नजदीकी अस्पताल होने के कारण जीवन जीने की अधिक उमीद बनी रहती है परन्तु योगी सरकार में ऐसे बने स्वास्थ्य केंद्र भाजपा सरकार की पोल खोल रही है। शो पीस बना यह अस्पताल ग्रामीण जनता को खून की आँशु रोने पर मजबूर कर दिया है। इस सम्बंध में जब ग्रामीण जनता से पूछ- ताछ की गई तो लोगो ने बताया कि हास्पिटल बन्द है एवं डॉक्टरों की टीम देवरिया शहर के लोगो की देखरेख कर रही है। यहां सरकार को गाँव के किसान गरीब दलित की फिक्र रति भर नही है। गुसाई जनता सरकार के कार्यों को ड्रामा बता रही है।
स्वास्थ्य केंद्र है या सरकार का ड्रामा: जनता

More Stories
अतिक्रमण पर गरजा नगर पंचायत तरकुलवा का जे सी बी
सरकारी जमीन पर ही हो रहा है आगँनबाड़ी भवन का निर्माण- राणा प्रताप सिंह
विधायक आवास के सामने दुकान को चोरों ने बनाया निशाना