December 22, 2024

*विश्व पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष बनाये गये प्रद्युमन यादव*

Spread the love


अमिटरेखा-परवेज आलमहतवा भटनी।
विश्व पत्रकार महासंघ की भारत ईकाई ने जनपद देवरिया के भटनी थाना क्षेत्र के गांव महुराव निवासी प्रद्युमन यादव को जनपद  देवरिया के जिलाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है । प्रद्युमन यादव एक पत्रकार के साथ साथ आरटीआई एक्टिविष्ट भी है । पत्रकारिता व आरटीआई के क्षेत्र मे अपनी साफ छवि के प्रसिद्ध है । इनकी ईमानदारी और कर्तब्यनिठा को देख कर विश्व पत्रकार महासंघ की भारत ईकाई ने इनको देवरिया की जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है , और इनके उपर  संगठन के विचारधारा के अनुरुप संगठन के प्रचार – प्रसार करने , संगठन को मजबुत बनाने , देश विदेश व राष्ट्र मे संगठन के विचारधारा को पत्रकार मिडिया व जन जन तक फैलाने की जिम्मेदारी दिया है । प्रद्युमन यादव के जिलाध्यक्ष बनने पर उनके साथियों , पत्रकारों व आरटीआई एक्टिविष्टो ने खुशी मनाते हुए ढेरो सारी बधाईयां दी । प्रद्युमन यादव ने ईमानदारी पूर्वक अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करने का आश्वासन भी दिया ।Attachments area

58560cookie-check*विश्व पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष बनाये गये प्रद्युमन यादव*