December 22, 2024

फंदा लगाकर किशोरी ने की खुदकुशी – एसओ के द्वारा की जारी रही है जांच –

Spread the love

तरकुलवा के कैथवलिया गांव में फंदा लगाकर किशोरी ने की खुदकुशी
तरकुलवा कुशीनगर-

स्थानीय थाना क्षेत्र के कैथवलिया गांव में एक छात्रा ने कमरे में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।
थाना क्षेत्र के कैथवलिया गांव के भीसम सिंह की 18 वर्षीय पुत्री रीमा शनिवार की रात में खाना खाने के बाद सोने चली गई। रविवार की सुबह जब बाहर नहीं निकली तो उसकी मां बच्ची देवी उसे जगाने गई। रीमा को छत की कुंडी से दुपट्टे के सहारे लटकता देख चीखने चिल्लाने लगीं। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और दुपट्टे को काट कर उतारा। अस्पताल ले जाने से पहले ही युवती के पिता ने पुलिस को सूचना दे दी। घटना की जानकारी होने पर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप शर्मा मौके पर पहुंच गए और रीमा को सीएचसी पर भेजवाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रीमा चार भाई बहनों में सबसे छोटी थी। वह अभी इंटर की इस वर्ष परीक्षा देने वाली थी। पिता भीसम सिंह ने बताया कि घर का काम निपटाकर वह पढ़ाई करती थी। एसओ ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। मोबाइल फोन से हुई बातचीत के जरिए घटना का खुलासा हो सकता है।

47920cookie-checkफंदा लगाकर किशोरी ने की खुदकुशी – एसओ के द्वारा की जारी रही है जांच –