September 7, 2024

जनपद देवरिया में फर्जी पत्रकारों व दलालो की संख्या बढ़ी- अधिकारी साझे चुपी-

Spread the love

जनपद देवरिया में फर्जी पत्रकारों व दलालो की संख्या बढ़ी-
अधिकारी साझे चुपी-
सूचना कार्यलय विभाग से कोसो दूर-
अमिट रेखा देवरिया ब्यूरो-
जनपद देवरिया में फर्जी पत्रकार व दलालो की चरम सीमा पार बताई जा रही है। सूत्रों की माने तो ऐसे पत्रकार जनपद देवरिया मे पत्रकरिता के नाम पर धन उगाई का कार्य कर रहे है । कुछ तो खुद का मामला बनाकर पार्टी बन जा रहे है। परंतु इनकी कोई जांच विभाग के द्वारा नही की जा रही है। पत्रकार सूत्रों का कहना है कि ऐसे दलाल , फर्जी पत्रकारों को चैनल व अखबार से कोई नियुक्ति लेटर जारी नही हुआ है। अगर जारी भी है तो समय तिथि वैध नही है। किसी का 6 माह पूर्व से आईडी का समय सीमा समाप्त है वही किसी का देवरिया सूचना कार्यालय में कोई नाम दर्ज नही है। नियुक्ति लेटर अखबार व चैनल का कोसो दूर बताया जा रहा है।इसबीच बहुत से पत्रकार फर्जी तरीके से कार्यालय विभाग व पुलिस दफ्तरों व पुलिसअधीक्षक सहित जिलाधिकारी की आखों में धूल झोंकने का कार्य कर रहे है।

46640cookie-checkजनपद देवरिया में फर्जी पत्रकारों व दलालो की संख्या बढ़ी- अधिकारी साझे चुपी-