December 22, 2024

नवागत जिलाधिकारी ने कार्यभार ग्रहण कर बताई प्राथमिकतायें कलक्ट्रेट स्थित विभिन्न कार्यालय कक्षों का भी किया निरीक्षण

Spread the love

नवागत जिलाधिकारी ने कार्यभार ग्रहण कर बताई प्राथमिकतायें
कलक्ट्रेट स्थित विभिन्न कार्यालय कक्षों का भी किया निरीक्षण

देवरिया(ब्यूरो) 05 मार्च।

जनपद के 65 वें जिलाधिकारी के रुप में आशुतोष निरंजन ने आज कोषागार में विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। अधिकारियों से परिचय भी प्राप्त किए। कलक्ट्रेट अवस्थित विभिन्न न्यायालय कक्षों, पंचास्थानि कार्यालय सहित विभिन्न कार्यकक्षों को निरीक्षण कर कार्य व्यवस्थाओं की जानकारी किए।
नवागत जिलाधिकारी श्री निरंजन ने कहा कि शासन की प्राथमिकताओं का शत प्रतिशत पालन कराया जायेगा, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही होगी। उन्होने अपेक्षा के साथ कहा कि नागरिकों को जो सवैधानिक अधिकार मिले है यदि उसका कही भी अहित हो तो उसे प्रशासन के संज्ञान में लाये, मिले फीडबैक पर हमारी टीम कार्यवाही करेगी।
परिचय के परिपे्रक्ष्य में उन्होने बताया कि, इसके पूर्व जनपद बस्ती एवं गोंडा में जिलाधिकारी के रुप में कार्य किया हूॅ तथा पश्चिमांचल विद्युत बोर्ड का भी एमडी एवं सूचना निदेशक के पद पर कार्य कर चुका हूॅ।

कार्यभार ग्रहण करते समय मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी एन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश कुमार मंगला, सीआरओ अमृत लाल बिन्द, एडीएम प्रशासन कुंवर पंकज सहित उप जिलाधिकारी गण, वरिष्ठ कोषाधिकारी कुलदीप सरोज सहित राजस्व एवं अन्य विभागो के अधिकारी/कर्मचारी गण आदि गण उपस्थित रहे।

45510cookie-checkनवागत जिलाधिकारी ने कार्यभार ग्रहण कर बताई प्राथमिकतायें कलक्ट्रेट स्थित विभिन्न कार्यालय कक्षों का भी किया निरीक्षण