AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

Spread the love

पुलिस व एसएसबी के संयुक्त टीम द्वारा बार्डर क्षेत्रों में किया गया पेट्रोलिंग।

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के दिशा निर्देश पर महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा पर स्थित जोगियाबारी सोनपिपरी बटईडीहा घाटों पर चौकी प्रभारी जोगियाबारी रामजीत व एसएसबी उप निरिक्षक पुंचंक थील्ले के नेतृत्व सीमा पर संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए पेट्रोलिंग किया गया।और क्षेत्र के नागरिकों को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया ।इस मौके पर पर का0 विनय कुमार, का0 शनि , सहित एसएसबी की संयुक्त टीम उपस्थित रही।