चोरों के हौसले बुलंद बृजमनगंज कस्बे से एक बाइक चोरी
अमिट रेखा मुनीर आलम राजन स्वतन्त्र
नगर पंचायत बृजमनगंज कस्बे के डाकघर रोड से देर शाम एक बाइक की चोरी की घटना का मामला प्रकाश में आया है बताते चले कि रामविलास पुत्र बड़कू ग्राम मलावा टोला मंझरिया बहदुरी निवासी जायसवाल ट्रक एजेंसी बृजमनगंज में कार्य करता है उसका गाड़ी संख्या यूपी 56 क्यू 3698 हौंडा ड्रीम काले रंग की दुकान के बाहर खड़ी थी देर शाम अपने काम से छुट्टी मिलने पर दुकान के बाहर आया तो जिस जगह गाड़ी खड़ी किया था वहां गाड़ी मौजूद नहीं मिलने पर आसपास के लोगों से पता किया किंतु गाड़ी का कुछ भी पता नहीं चला है उसके उपरांत दुकान मालिक दिनेश चंद जायसवाल के साथ रामविलास बृजमनगंज थाना पर तहरीर देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने की गुजारिश की।इस संबंध में इस थानाध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह ने कि मीडिया को बताया कि चोरी की घटना की तहरीर मिली है जांच किया जा रहा
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत