December 21, 2024

Spread the love

पुरंदरपुर थाना अध्यक्ष आशुतोष सिंह का फरेंदा रेलवे स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज

फरेंदा (महराजगंज):पुरंदरपुर थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह उपनिरीक्षक से प्रोन्नत कर बनाये गये निरीक्षक फरेंदा मे हुआ भव्य स्वागत इस दौरान फरेंदा कोतवाल गिरिजेश उपाध्याय,इंस्पेक्टर प्रहलाद पाण्डेय,वरिष्ठ पत्रकार अविमुक्त पाण्डेय (अमृत), अरूण चतुर्वेदी, राहुल पांडेय, ऋषि चौरसिया, देवानंद यादव, राहुल प्रताप सिंह, गंगा यादव, मनीष गुप्ता, रितेश मिश्र, पुलिस टीम में अविनाश त्रिपाठी, आरपीएफ इंचार्ज सीपी यादव विजय प्रकाश पाण्डेय समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

38390cookie-check