चार फरवरी दिन बृहस्पतिवार को 8: 30 मिनट पर नगर पंचायत कार्यालय पर प्रभात फेरी कार्यक्रम रखा गया है राजेश जायसवाल
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
आप सभी नगरवासियों को अवगत किया जा रहा है कि चौरीचौरा शताब्दी कार्यक्रम के अंतर्गत
कल
दिनांक 4 फरवरी
दिन बृहस्पतिवार को
सुबह 08:30 बजे
नगर पंचायत कार्यालय पर
प्रभात फेरी का कार्यक्रम रखा गया है ।
उसके बाद 10:00 बजे अम्बेडकर तिराहे पर
वन्देमातरम गान का कार्यक्रम
होगा ।
एवं
11:00 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारो
का सम्मान समारोह
रखा गया है ।
इन सभी कार्यक्रमों में आप सभी नगर वासी सादर आमंत्रित हैं ।
निवेदक –
राजेश जायसवाल
अध्यक्ष
नगर पंचायत आनंद नगर
महाराज गंज
378300cookie-check
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत