देवरिया(ब्यूरो)03 फरवरी।
सदस्य सचिव,उ0प्र0 राज्य महिला आयोग निर्मला द्विवेदी ने पीडब्लूडी(निरीक्षण भवन) में जनपद में महिला उत्पीड़न का स्वतः संज्ञान लेकर पीड़ित महिलाओं को तत्काल न्याय दिलाये जाने हेतु जनसुनवाई/ समीक्षा बैठक की। जनसुनवाई के दौरान कुल 06 प्रकरण प्राप्त हुये जिनके निराकरण हेतु उपजिलाधिकारी सलेमपुर देवरिया, थानाध्यक्ष महिला थाना, प्रभारी निरीक्षक थाना-कोतवाली, प्रभारी निरीक्षक लार, देवरिया को सदस्य द्वारा निर्देशित किया गया । इसके अतिरिक्त महिलाओं की समस्याओं को गंभीरता से सुनने तथा उसके निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया ।
महिला जनसुनवाई के दौरान मा. सचिव शिवेन्द्र कुमार मिश्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने फरियादिनी रंजू यादव के प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए एफ आई आर दर्ज कराने एवं उसके मुकदमे को निशुल्क पैरवी किये जाने को कहा।
इस अवसर पर डा. संजय चंद उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला परिवीक्षा अधिकारी प्रभात कुमार, समाज कल्याण अधिकारी रामपाल यादव, संरक्षण अधिकारी जयप्रकाश तिवारी, सोनू कुमार जिला सूचना विभाग, थाना प्रभारी कोतवाली देवरिया राजू सिंह, प्रभारी महिला थाना प्रियंका मिश्रा, ऐच्छिक ब्यूरो वर्तिका दूबे, मनौवैज्ञानिक मीनू जायसवाल, केस वर्कर पूजा कुमारी, पैनल अधिवक्ता वन स्टाप सेन्टर मौजूद रहें ।
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत