December 22, 2024

प्रतिदिन एक गाँव” मिशन अभियान के तहत उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा लगायीगयी चौपाल*

Spread the love

*“प्रतिदिन एक गाँव” मिशन अभियान के तहत उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा लगायीगयी चौपाल*

 

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज

 

 

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता द्वारा शुरु किये गये “प्रतिदिन एक गाँव” मिशन अभियान के तहत *उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी सदर की अध्यक्षता में चौकी प्रभारी जेल उ0नि0 अलका वर्मा द्वारा थाना कोतवाली सदर के ग्राम गबडुआ व धनेवा धनेई* में चौपाल का आय़ोजन कर ग्राम चौकीदार ग्राम प्रधान एंव सम्भावित प्रत्याशियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया एवं निर्देशित किया कि अगर आप भविष्य में चुनाव लडते हैं तो निर्वाचन आयोग के सभी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए चुनावी समर में उतरिए, चुनाव को लेकर गांव में कोई विवाद हुआ तो आपके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी । पुलिस द्वारा गांव के प्रत्येक व्यक्ति/सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर है । गांव की शांति व्यवस्था को बनाए रखें । कहीं कोई विवाद की स्थिति नजर आए तो उसे संभालते हुए जागरूक नागरिक का फर्ज निभाते हुए पुलिस को तत्काल सूचित करें।

32250cookie-checkप्रतिदिन एक गाँव” मिशन अभियान के तहत उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा लगायीगयी चौपाल*