राम जन्मभूमि समर्पण निधि अभियान के अन्तर्गत अपना योगदान देते हुए नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल
नगर के सम्मानित लोगो से समर्पण निधि का योगदान लेकर अन्य लोगो से आग्रह भी किया
साथ मे
जिला संघ चालक अरुण मिश्रा नगर संघ चालक अजय सिंह बब्बू विवेक श्रीवास्तव वेद राय ,पंकज राय आशिष जायसवाल कमलेश शर्मा समर्पण निधि देने वाले में नगर अध्यक्ष राजेश जयसवाल चक्कू वर्मा मुकेश मिश्रा मुकेश जनता साइकिल स्टोर व अन्य लोगों ने भी समर्पण नीधी में अपना योगदान दिया उपस्थित सभी सम्मानित लोग मौजूद रहे
303000cookie-checkराम जन्मभूमि समर्पण निधि अभियान के अन्तर्गत अपना योगदान देते हुए नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी