अमिट रेखा से मुनीर आलम(राजन)की रिपोर्ट
बृजमनगंज आलमाइटी पब्लिक इण्टरमीडिएट कालेज बृजमनगंज के प्रागंण में विभिन्न विषयों पर आधारित विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
इसमें विद्यालय के छात्र -छात्राओं द्वारा विभिन्न विषयों के मॉडल एवं चार्ट जैसे रेन अलार्म , ज्वालामुखी, हाइड्रोलिटिक प्रेशर मशीन, प्रदूषण स्वच्छता एवं विज्ञान से सम्बन्धित चार्ट तथा मॉडलों ने लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक फरेन्दा बजरंग बहादुर सिंह ने विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमें अपने लक्ष्य के प्रति संकल्पबद्ध रहना चाहिए।शिक्षा एक पुनीत कार्य है।शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है।उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में विद्यालय उस बुलंदी को छूए जिसके लिए प्रबंधक महमूद आलम प्रयासरत हैं। शिक्षा के क्षेत्र में बृजमनगंज विकास खण्ड आगे बढ़े इस भाव से प्रबंधक जी ने संघर्ष किया।उन्होंने बच्चों को निरन्तर कठिन परिश्रम तथा संकल्पित होकर शिक्षा प्राप्त करने का पाठ भी पढ़ाया।आज जो प्रयास बच्चों ने किया वह प्रशंसनीय है। यही बच्चे भविष्य में इंजीनियर, साइंटिस्ट व अन्य उच्च पदों पर आसीन होंगे।
इस प्रदर्शनी से उत्साहित विद्यालय के प्रबंधक महमूद आलम ने कहा की उक्त प्रदर्शनी से सभी छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास हेतु एक प्रेरणा का सूत्रपात हुआ है। मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए प्रबंधक महमूद आलम ने कहा कि विधायक जी द्वारा बच्चों को दिया गया सम्मान केवल एक प्रमाण पत्र नहीं है इसमें फरेंदा विधानलभा की लाखों जनता का आशीर्वाद भी शामिल है।कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि भाजपा के जिला संयोजक राकेश जायसवाल तथा विद्यालय के उपप्रबन्धक मक़सूद अहमद खान ने भी संबोधित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 165 प्रोजेक्ट एवं मॉडलों तथा 135 पोस्टर प्रदर्शित किए गए। लगभग 300 प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में कक्षा 9 की छात्रा उम्मे कुलसुम खान के पेसेंट सेफ्टी डिवाइस को प्रथम, कक्षा10 के शाहिद अख्तर व फैसल खान के हाइड्रोलिक प्रेशर हाइवे को द्वितीय स्थान व कुमारी निशा के सेफ ट्रांसपोर्टेशन रूट फॉर इण्डियन आर्मी मॉडल को तृतीय स्थान मिला। इन सभी प्रतियोगियों तथा गोरखपुर महोत्सव में आयोजित विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में गोरखपुर मण्डल में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा उम्मे कुलसुम खान को विधायक बजरंग बहादुर ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।
इसके बाद विद्यालय के प्रबन्धक ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि काे उपहार व अंगवस्त्र देकर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुनील कुमार, दुर्गेश यादव,मो० फारूक सिद्दीकी़,शबी अहमद,ईश्वर चन्द्र चौरसिया,अशोक कुमाऱ,अंगद प्रसाद, बिजय कशौधन, पी०एस० चौहान, एम० ए० लारी,श्रवण कुमार, मुकेश मिश्र, दीपक कुमार, अराधना गिरि, हमीदा बेगम,अम्ब्रीश चौहान, बलराम यादव, एम०ए०सिद्दीकी, सीताराम चौहान, विनय पांडेय समेत विद्यालय के समस्त शिक्षक - शिक्षिकाएं उपस्थित रही।
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी