अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज
02 दिन पोर्टल खोलने हेतु शासन द्वारा निम्नानुसार तिथि निर्धारित की गयी है निर्धारित समयावधि कर प्रक्रियात्मक कार्यवाही सं ० प्रेस विज्ञप्ति को सूचित किया जाता है कि शैक्षिक सत्र 2020-21 में प्रदेश के अन्दर व बाहर दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क जनपद के समस्त छात्र / जालियो / महाविद्यालयो के प्रधानाचार्य / प्राचार्य / प्रबन्धक प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत पात्यत्राम , सीट व फीस को विश्वविद्यालय / एफिलियेटिंग एजेंसी स्तर से लॉक / संशोधन व फीस को दिनाक -08.01.2021 तक र प्रदेश के अन्दर व बाहर दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क दिनाक -07.01.2021 के सायं 05:00 बजे से विश्वविद्यालय / एफिलियेटिंग एजेंसी स्तर से लॉक / संशोधन उक्त कार्यों को सम्पादित करने हेतु छात्रवृत्ति योजना का साईट http://scholarship.up.nic.in/ करने हेतु 2 ( वशिष्ठ नारायण सिंह ) जिला समाज कल्याण अधिकारी , महराजगंज । कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी , महराजगंज । पत्रांक C9257 स 0 क 0 / छात्रवृत्ति / 2020-21 दिनॉक- 7/11202 ) प्रतिलिपि : -निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित । जिलाधिकारी महोदय की सेवा में सादर अवलोकनार्थ प्रेषित । 2- मुख्य विकास अधिकारी महोदय , महराजगंज की सेवा में सादर अवलोकनार्थ प्रेषित । 3- जिला विद्यालय निरीक्षक , महराजगंज को पत्र की मूल प्रति संलग्न कर इस अनुरोध के साथ प्रेषित कि समस्त विद्यालयों / संस्थाओं को अपने स्तर से सूचित करने का कष्ट करें । 4- जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी / जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी महराजगंज । जिला सूचना अधिकारी , महराजगंज को इस अनुरोध के साथ कि अपने स्तर से विज्ञप्ति को दैनिक समाचार पत्रों में निःशुल्क प्रकाशित कराने का कष्ट करें । du – जिला समाज कल्याण अधिकारी , महराजगंज ।
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी