अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज
आज दिनांक 7 /1/ 2021 को केएमसी डिजिटल हॉस्पिटल महराजगंज द्वारा आधारशिला वृद्धाश्रम में एक निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर सुनील श्रीवास्तव जनरल फिजिशियन ,धनंजय कुशवाहा फिजियोथैरेपिस्ट तथा उनकी पूरी टीम द्वारा सभी की बी.पी , आंखों की जांच एवं शुगर की निशुल्क जांच की गई। इस दौरान प्रबंधक प्रदीप कटियार ने पूरी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। भविष्य में केएमसी हॉस्पिटल द्वारा वृद्धाश्रम के लिए निशुल्क जांच एवं दवा का वितरण समय समय पर किया जाता रहेगा, ऐसा डॉक्टर धनंजय कुशवाहा ने कहा, अरुण कुमार श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, आर्यमान यादव, अभिषेक शुक्ला ,जसमति, सीमा, बिंदी तथा सभी स्टाफ उपस्थित रहे।
249400cookie-checkकेएमसी हॉस्पिटल निदेशक नन्हे उर्फ तनवीर आलम के द्वारा विद्या आश्रम में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी