अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज
महराजगंज:
66वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सीमा चौकि डंडाहेड के समवाय प्रभारी को मुखविर के द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति द्वारा 02 अदद गाय व एक बछड़ा केवटलिया गांव से होकर नेपाल ले जा रहा है, सूचना के आधार पर पुलिस स्टेशन सौलोनी को सूचना देने के उपरांत उत्तर प्रदेश पुलिस एवं एस.एस.बी तुरंत केवतलिया की ओर रवाना हुए तो पिलर संख्या 520 के पास एक व्यक्ति 02 गाय व एक बछड़ा को मारता दौड़ाता क्रूरतापूर्वक नेपाल की और ले जा रहा था ।
उत्तर प्रदेश पुलिस एवं एस.एस.बी के रोक कर पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम – पुनवासी, पिता – अर्जुन, गाव बरगड़वा,थाना सौनोली, जिला महाराजगंज बताया ।वही पकड़े गए व्यक्ति और 02 अदद गाय व एक बछड़ा को पुलिस स्टेशन सौनोली को अग्रेसीत कारवाही हेतु सांप दिया गया है।
More Stories
अतिक्रमण पर गरजा नगर पंचायत तरकुलवा का जे सी बी
सरकारी जमीन पर ही हो रहा है आगँनबाड़ी भवन का निर्माण- राणा प्रताप सिंह
हरेराम त्रिपाठी का पत्नी बदामी देवी सहित सड़क हादसे में निधन