अमिट रेखा दिनेश गुप्ता
भटनी देवरिया
आज हिन्दू युवा वाहिनी तहसील सलेमपुर के भटनी ब्लाक के ग्राम सभा डुमरी में हिन्दू युवा वाहिनी तहसील संगठन महामंत्री टार्ज़न यादव की अध्यक्षता में बैठक कर डुमरी में इकाई का गठन किया है तहसील संगठन महामंत्री टार्ज़न यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि कार्यकर्ता रीढ़ की हड्डी होती है हमारा लक्ष्य है कि तहसील के सभी ग्राम सभा में हिंदू युवा वाहिनी का गठन मजबूत हो ताकि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की योजना गरीब जनता तक आसानी से पहुंच सके गांव की गरीब जनता को सरकार की योजना का लाभ हो गांव में संगठन मजबूत रहेगा तो गांव के असहाय लोग हिंदू युवा वाहिनी से मदद ले सकते हैं योगी जी ने संगठन लोगों के मदद करने के लिए ही बनाया है आप लोग जानते हैं कि हम गांव गांव जाकर संगठन को मजबूत कर रहे हैं अब आप लोग भी हमारे साथ चल कर संगठन को मजबूत बनाइए आप लोगों को बता दें कि भटनी दक्षिणी 51 जिला पंचायत क्षेत्र के सभी ग्राम सभाओं में गठन मजबूत है संगठन की मजबूती से भाजपा को भी बड़ी लाभ होगी तहसील संगठन महामंत्री टार्जन यादव ग्राम डुमरी की हिंदू युवा वाहिनी पदाधिकारियों की की घोषणा संयोजक श्यामशेर उर्फ (देवेंद्र यादव जी), अध्यक्ष अजीत राजभर जी, उपाध्यक्ष, देवराज गोड़ जी, बृजराज राजभर जी, मनोज गौड़ जी, श्री राम प्रजापति जी संगठन महामंत्री पट्टू प्रजापति जी महामंत्री देवेंद्र राजभर जी मंत्री, रंजीत साहनी जी, धर्मेंद्र गुप्ता जी, अमरजीत गोड़ जी, अखिलेश पाल जी, मीडिया प्रभारी अनूप कुमार राजभर जी, मीडिया पोस्ट अजय राय जी, कोषाध्यक्ष सुनील गुप्ता जी, कार्यालय प्रभारी सूरज कुमार जी, सदस्य, नीतीश यादव जी, त्रिलोकी जी, बलिंद्र पाल जी, सोनू गुप्ता जी, सुधीर यादव जी गुरुदेली जी, संदीप राजभर जी चंदू राजभर जी प्रदुमन राजभर जी जीतू गुप्ता जी वीर बहादुर राजभर जी मुख्य रूप से उपस्थित देवेंद्र गोड़ जी रितेश ठाकुर जी हिरदया यादव जी दुर्गेश साहनी जी उपस्थित रहें।
ग्राम सभा डुमरी में हियुवा इकाई का गठन किया गया – टार्ज़न यादव
225700cookie-checkग्राम सभा डुमरी में हियुवा इकाई का गठन किया गया – टार्ज़न यादव
More Stories
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा
कुशीनगर पुलिस की लापरवाही से मुस्लिम मनबढ़ युवकों ने पेट्रौल छिड़क घर फूंक डाला