AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

Spread the love
  • सेवानिवृत्त रेलकर्मियों को दी गई भावभीनी विदाई

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज

सेक्शन इंजीनियर रेल पथ आनंदनगर में गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित कर सेवानिवृत्त हो रहे रेल कर्मी राम सरन लोहार व लाल बिहारी को भावभीनी विदाई दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल व विशिष्ट अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा अशोक कुमार मिश्र रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीडब्ल्यूआई श्याम बिहारी व आईडब्ल्यू सुयश सिंह ने किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि अवकाश प्राप्त करने के बाद भी रेलकर्मी रेलवे के अभिन्न अंग हैं। रेलकर्मियों के कठिन परिश्रम से रेलवे निरंतर प्रगति को अग्रसर है। सामाजिक सरोकार से जुड़कर ही सेवानिवृत्ति के बाद की जिंदगी का सही आनंद लिया जा सकता है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि इंसान कभी रिटायर नहीं होता, अपितु क्रिकेट मैच की तरह उसकी दूसरी पारी शुरू हो जाती है। अपना दायित्व पूर्ण तरीके से निभाते हुए कुछ नया कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने सेवानिवृत्त हो रहे रेल कर्मियों को अंग वस्त्र व उपहार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन जेई आनंदनगर राकेश यादव ने किया। इस अवसर पर जितेंद्र गुप्ता, राजन भारती, अविनाश यादव, संजय चौरसिया, विक्की, अमरेंद्र, रविंद्र यादव, आशीष गुप्ता, अमृत पाण्डेय, सभासद नंदू पासवान, महेश लोहिया, आशीष जायसवाल, नवीन सोनकर सहित अन्य लोग मौजूद रहे हैं।